


बीकानेर। जिले के नाल पुलिस थाना क्षेत्र के भोलासर गांव में बुधवार को आग लगने से एक भैंस व उसकी बछिया जिंदा जल गए जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग गांव के मूलाराम कुम्हार के घर में पशुओं के लिए बने छपरें में लगी। बताया जा रहा है कि छपरे के ऊपर से होकर बिजली के तार गुजरते है जिसमें अचानक स्पार्क होने के कारण एक तार टूटकर छपरे पर गिर गया। जिससे छपरे में आग लग गई। जिस वक्त आग लगी उस समय छपरे में एक भैंस व उसकी बछिया बंधी हुई थी। दोनों आग की चपेट में आ गई जिससे दोनों की मृत्यु हो गई। आग की सूचना पर नाल पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना किया। वहीं ग्रामीणों के अनुसार यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुए है क्योंकि खंभों से गुजर रहे बिजली के तार सालों पुराने होने के कारण झूल गए।