


जयपुर।त्योंहार का सीजन शुरू होने के साथ ही अब मिलावटखोर भी फिर से जाग गए हैं। पिछले महीने जयपुर में मिलावटखोरों के खिलाफ तीन से चार बड़ी कार्रवाईयों के बाद मिलावट का खेल कुछ हद तक थमा था लेकिन अब नए गिरोहों ने ये फिर से शुरु कर दिया। देर रात जयपुर मे दूध के टैंकर से दूध चोरी कर उसमे पानी मिलाने वाले एक बड़े गिरोह को दबोचा है। हांलाकि पुलिस के पहुंचने से पहले गिरोह के तीन साथी तो फरार हो गए लेकिन एक को पुलिस ने धर लिया।
अब उससे पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली दूदू थाना पुलिस ने बताया कि मौजामाबाद के पास स्थित एक ढाबे की आड़ में यह खेल चल रहा था। दूध से भरे हुए डेयरी के टैंकर की सील तोड़कर गिरोह बड़ी टंकियों में दूध भर रहा था। टैंकर में बीस हजार लीटर से भी ज्यादा दूध था जिसमें करीब दो से तीन हजार लीटर दूध निकाला जाना था और बाद में इसमें पानी भरा जाना था। लेकिन दूध चोरी करने के दौरान ही पुलिस को सूचना मिल गई और पुलिस ने कार्रवाई की। दूध से भरे कई ड्रम पुलिस ने बरामद किए हैं। दूध से भरे टैंकर में पानी मिलाने के लिए पानी का टैंकर भी खड़ा कर रखा था।
दूध से भरा हुआ यह टैंकर अजमेर उत्तर प्रदेश जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि दूध से भरे हुए ड्रम बेचे जाने थे और मोटा मुनाफा कमाने की तैयारी थी। गौरतलब है कि अब त्योंहारी सीजन में मिलावट का धंधा एक बार फिर से गति पकड रहा है। दो दिन पहले ही पुलिस ने दिल्ली रोड पर नकली पनीर और नकली मावा पकडा था। जयपुर शहर में उसे खपाया जाना था।