नहीं टूट रही चैन आए इन इलाको से पॉजिटिव मरीज

Health workers will be the first to get corona vaccine
Spread the love

बीकानेर। जिले में पिछले काफी दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या बढोत्तरी हुई है आये दिन 400 से पार मरीज सामने आ रहे है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 245 मरीज सामने आए है। डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि आज बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच आज गुरुवार को आई पहली सूची में 245 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि सीएमएचओ बीएल मीणा ने की अभी आए संक्रमित मरीज पाबू चौक ,रामदेव मंदिर के पास सुजानदेसर ,गंगाशहर ,भीनासर, डागा गेस्ट हाउस के पीछे महावीर कॉलोनी, समता नगर, गोपीनाथ भवन ,गांधी कॉलोनी, गुडा कोलायत, तेलीवाड़ा चौक सोनी सिंघी चौक, जस्सूसर गेट के बाहर ,लोहारों का मोहल्ला एमपी कॉलोनी,बिस्सो का चौक माजीसा का बास, पूगल रोड, पारीक चौक मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बाल्मीकि नगर एमएम ग्राउंड के पास, पुरानी गिनानी, वल्लभ गार्डन गुर्जरों का मोहल्ला ,रोशनी घर के पीछे लखोटिया चौक,चौखूंटी बीकानेर ईदगाह बारी सर गेट ,कोरिया का बास सिटी कोतवाली के पास, माजीसा बाड़ी,जेल रोड, इंदिरा कॉलोनी डागा चौक, धर्म कांटा बीकानेर, कृष्णा विहार, छोटा रानी सर बास,मालियों का मोहल्ला ,जोशी वाड़ा रामपुरा बस्ती गली नंबर 3 ,साले की होली ,दमानी चौक, धर्मनगर द्वार, रघुनाथ सर कुआं ,श्री डूंगरगढ़ कालू बास बिग्गा बास श्री डूंगरगढ़ आडसर बास ,श्री डूंगरगढ़ मोमासर श्री डूंगरगढ़ ,उदयरामसर ,करनी नगर सादुल कॉलोनी, पटेल नगर,ओल्ड पीजी हॉस्टल, पवन पुरी ,आदर्श कॉलोनी ,वीरा सेवा सदन, सिद्ध धर्मशाला, बागड़ी मोहल्ला, मॉडर्न मार्केट, व्यास कॉलोनी व्यापारियों का चौक ,धोबी तलाई ,रानी बाजार सुजानदेसर ,कोटगेट, सोफिया स्कूल के पास ,कोलायत ,बड़ा बाजार,नापासर, बज्जू सुदर्शना नगर ,अंबेडकर कॉलोनी, केके कॉलोनी, बंगला नगर, पुलिस लाइन बीकानेर ,अमर सिंह पुरा रथ खाना कॉलोनी कीर्ति स्तंभ के पास ,विवेक नगर, सुभाष पुरा, महिला आईटीआई के सामने पटेल नगर, जयपुर रोड खाटू श्याम मंदिर कॉलोनी, म्यूजियम सर्किल,पूगल, रामदेव पार्क के पास ,नत्थूसर गेट, नत्थूसर बास,लाली बाई बगीची के पास ,धरणीधर कॉलोनी, पाबू बारी देशनोक ,काकड़ा, नोखा ,स्वरूप देसर इत्यादि क्षेत्रों से हैं

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised

Leave a Reply