


बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में आज एक महिला की मौत के बाद के बाद हंगामा हो गया।महिला के परिजनों ने डॉक्टर्स पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया तो वही डॉक्टर ने परिजनों पर हाथापाई का। मामला जे वार्ड का है। डॉक्टरों का कहना है ऐसी घटनाएं हमारे साथ रोज हो रही है हम यहां पिटने के लिए नही आते। डॉक्टरों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है और अधीक्षक के पास उचित कार्रवाई करने का दबाव बना रहे है।वही दूसरी और इस हंगामे की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। चिकित्सको का आरोप है कि परिजनों ने डयूटी पर तैनात डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया। आपकों बता दे कि पीबीएम में आये दिन ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है। शुक्रवार को भी डॉक्टर और परिजनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी।