


बीकानेर। बीकानेर के नामचीन उद्योगपति माईन्स ऑनर विजयचंद डागा का पूरा परिवार ही कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। डागा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पूर्व उनकी माताजी पॉजीटिव आई थी, उसके बाद उनके पिता, वे स्वयं, उनकी पत्नी, पुत्र सहित पूरा परिवार ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पूरा परिवार ही आइसोलेट है। फिलहाल सभी की हालात सामान्य है।