


बीकानेर। एक पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। महाजन थाने में जैतपुर की विवाहिता ने अपने पति, सास व ननंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जैतपुर की करमा बानो पुत्री नियामत अली के अनुसार उसकी शादी श्रीगंगानगर के वार्ड नंबर 11, सरपंच कॉलोनी निवासी मोहम्मद अशरफ पुत्र मोहम्मद हनीफ से हुई थी। जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। आरोपी पति, सास सरवीया बानो व ननंद मरियम उसके शादी के बाद से ही दहेज के लिए तंग परेशान करते व मारपीट करते थे। अब उसके पति ने उसके रहते हुए दूसरी शादी भी कर ली है।
पुलिस ने परिवादिया के आरोपों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए, 406 व 494 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर रहे हैं। आरोपी ने दूसरी शादी की है या नहीं, यह जांच का विषय है। वहीं दूसरी शादी करने की स्थिति में परिस्थितियों का अवलोकन किया जाएगा।
मामले की जांच थानाधिकारी सत्यनारायण कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि तलाक लिए बिना पति अथवा पत्नी द्वारा दूसरी शादी करना भारतीय दंड संहिता में आपराधिक कृत्य माना गया है। हालांकि जीवनसाथी की सात साल तक गुमशुदगी की स्थिति में दूसरा विवाह बिना तलाक भी किया जा सकता है।