


बीकानेर। प्रशिक्षु आरपीएस जनरैल सिंह की अगुवाई में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की सक्रियता लगातार देखने को मिल रही है। रविवार को 24 घंटे में चोरी के मामले में खुलासे के बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में मादक पदार्थ गांजे की तस्करी को पकड़ा है। रविवार रात्रि मुखबीर की सूचना पर की गई कार्यवाही में गांव कल्याणसर नया निवासी तस्कर हनुमानाराम गोदारा को गिरफ्तार करते हुए एक गाड़ी जब्त की गई है। तस्कर के पास से 4.930 ग्राम गांजा पकड़ा गया और पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत लाखो में बताई जा रही है। विदित रहे कि जनरैल सिंह द्वारा थानाधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस लगातार कार्यवाहियों को अंजाम दे रही है।