


बीकानेर पुलिस थाना बीछवाल क्षेत्र में लूट व फायरिंग कर ठेका जलाने के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचाकर बड़ी सफलता हासिल की है ।थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपी दीपेन्द्र सिंह, भवानीसिंह उर्फ हड्डी, शोएब अख्तर, अजयसिंह, फारूखशाह एवं 4-5 अन्य ने 10 जून को जामसर थाना इलाका में मालासर रोङ पर पिस्तौल की नोक पर शराब ठेका से सवा लाख रूपयों की लूट की थी, उसके पश्चात इन्हीं आरोपियों ने अगली रात को बीछवाल थानान्तर्गत जयपुर बाईपास रोड पर एक ट्रक को रूकवाकर ड्राईवर को नीचे उतार कर उससे लूट की थी । बेखौफ आरोपी बदमाश यंही नही रूके और 13 जून की रात्रि को फिर अगली वारदात को अंजाम दिया जिसमें जयनारायण व्यास कॉलोनी में शराब ठेके पर फायरिंग कर उसे जला दिया था ।