


बीकानेर।खुद को पुलिस का आदमी बताकर लाखों का सोना गायब करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी श्यामसुन्दर पुत्र तोलाराम सोनी उम्र 45 निवासी नापासर ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।परिवादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे पुलिस का आदमी बताकर उसका थैला चैक करने के बहाने उसमें से लाखों के आभूषण चुरा लिए। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसके थैले से एक मीनी आड 21 ग्राम कुल सोने का वजन का जिसमें 7-8 ग्राम मोती लगे हुए थे, दो जोधा नाथ 5 ग्राम सोने का, सोने का कडिय़ा दो ग्राम, प्योर सोना 4 ग्राम था तथा 2 चांदी के हार ले गया। जब उन्होंने बैग चैककिया तो उसमें आभूषण नहीं मिले। इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 379 भादसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच हैडकांस्टेबल जयप्रकाश को सौंपी गई है।