चोरी की फिराक में आधी रात में दुकान की छत पर बैठे दो युवक गिरफ्तार

Spread the love

बीकानेर संभाग-  हनुमानगढ़। शहर की जंक्शन पुलिस ने देर रात चोरी की कोशिश करते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। रात करीब 1 बजे डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी चोरों को गिरफ्तार किया। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि दोनों में से एक आरोपी की दुकान के आसपास खिलौने बेचने वाले लोगों से जान पहचान है, जो पहले भी बाइक चुराते पकड़ा गया था।

जानकारी के अनुसार, हनुमानगढ़ के जंक्शन बस स्टैंड पर चानना एंपोरियम नाम की दुकान पर पुलिस ने दो लोगों को छत पर बैठे देखा। जिसके बाद चानना एंपोरियम की पास की दो दुकानों के मालिक को भी मौके पर बुलाया गया। दुकानों के शटर का ताला खोलकर पुलिस छत पर पहुंची। जहां दोनों बदमाश छिपकर बैठे थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया।

पहले भी बाइक चोरी करते पकड़ा गया आरोपी

पूछताछ के दौरान दोनों चोरों में से पदमपुरा निवासी बदमाश ने बताया कि 2 दिन पहले भी बाइक चुराते हुए पकड़ा गया था। जिसके संबंध जंक्शन बस स्टैंड के आसपास रेहड़ी लगाकर खिलौने बेचने वालों से हैं। पूरी कार्रवाई के दौरान सीआई नरेश गेरा भी मौजूद रहे।फिलहाल, पुलिस दोनों चोरों से पूछताछ में जुटी है। साथ ही आसपास खिलौने की दुकान लगाने वाले लोगों को भी पुलिस स्टेशन बुलाया गया है, जिससे इन चोरों के नेटवर्क का खुलासा हो सके।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply