पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के घर पर बदमाशों की दबंगई, जानिए क्या कहा डूडी ने

Spread the love

बीकानेर। पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने द्वारा शोरशराबा कर दबंगई करने व सुरक्षाकर्मियों के साथ कहासुनी की बात सामने आ रही है। रामेश्वर डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह सवा नौ-साढ़े नौ बजे के बीच हमारे घर के सामने करीब दस-बारह लोग बाइकों पर सवार होकर आए और घर में घुसने का प्रयास किया। दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर संतरी भागकर बाहर गया, जिसको देखकर बाइक सवार भाग गए। डूडी ने बताया कि उसके बाद उनके गनमैन ने बदमाशों को पीछा किया, जिसको बदमाश लगातार आगे आने का इशारा करते रहे। डूडी ने बताया कि इस दौरान गली में काफी लोग इक्कठे हो गए और पुलिस को सूचना दी। डूडी ने बताया कि पीछे उन पर तीन-चार बार हमला हो चुका है।

 वहीं थानाधिकारी भवानी सिंह से मिली जानकारी के अनुसार दबंगई करने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि डूडी के घर पर रंग-पेंट का कार्य चल रहा है। काम करने वाला पेंटर झझु गांव से बस में बैठकर आ रहा था, जिसकी बस में एक सवारी के साथ सीट को लेकर कहासुनी हो गई। उसके बाद पेंटर जैसे ही कोठरी चौराहे पर उतरकर डूडी के आवास के लिए रवाना हुआ तो बस में सवार सवारी फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और बाइकों पर सवार होकर पेंटर का पीछा किया। इसकी भनक लगने पर पेंटर भागकर डूडी के घर में घुस गया। जब बाइक सवार लोग डूडी के घर के पास पहुंचे तो उन्होंने शोर-शराबा किया। उसके बाद डूडी के सुरक्षाकर्मियों को देखकर बाइक सवार लोग वहां से भाग गए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply