वेतन के मांग को लेकर ईसीबी कार्मिकों का प्रदर्शन

Spread the love

गुरूवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री का फूंका जायेगा पुतला
बीकानेर। एक ओर तो राज्य सरकार दीपावली पर संविदाकर्मियों को नियमित कर उनके घरों में खुशियां लाने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के कार्मिकों के घरों में अधियारा छाया हुआ है। जिसकी बड़ी वजह इन कार्मिकों को पिछले सात महीनों से वेतन न मिलना है। ऐसे में राज्य सरकार आखिर क्या संदेश देना चाह रही है। अपने वेतन को लेकर मजबूरन ईसीबी कार्मिकों ने अब आन्दोलन का रास्ता अपना लिया है। जिसके तहत बुधवार को तीसरे दिन लंबित वेतन के मांग को लेकर शैक्षणिक और अशैक्षणिक कार्मिकों प्रदर्शन किया। रेक्टा अध्यक्ष डॉ शौकत अली ने बताया की जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इसी क्रम में आज से सम्पूर्ण कक्षाओं का बहिष्कार किया गया है। सुभाष सोनगरा ने बताया कि शिक्षकों ने इतनी दुर्गति के बावजूद भी कोरोना काल में पिछले सात महीनों से सभी शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य यथावत जारी रखे हुए थे और उन्हें उम्मीद थी की संवेदनशील सरकार मदद जरूर करेगी लेकिन उनके सब्र का बाँध टूटा और वे सभी आंदोलन पर उतर आये हैं और सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे है। इसी क्रम में आने वाले दिनों में मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया जायेगा। आंदोलन के दौरान कर्मचारी नेता संतोष पुरोहित ने अपने संबोधन में कहा की हम आखिरी साँस तक संघर्ष जारी रखेंगे।
सोशल मीडिया के जरिये सरकार तक पहुंचा रहे अपनी बात
शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ अब वर्तमान एवं पूर्व छात्रों ने भी इस मुहीम में ताल थोक दी है।अपनी मांग को सरकार तक पहुंचने के लिए ट्विटर, व्हाट्सप्प, ईमेल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अधिकारियों , जनप्रतिनिधियो, मंत्रियों तक पहुंचने का प्रयास जारी है। एक और जहां राज्य सरकार एक लाख संविदा कर्मचारियों को नियमित नियुक्ति देकर दीपवाली का तोहफा देने जा रही है वही अपने स्वयं के अधीन संचालित राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के अलप वेतन भोगी कर्मचारियों को वेतन देने में अनदेखी कर रही है। तकनीकी शिक्षा विभाग की पिछले एक वर्ष से बेरुखी का आलम यह है कि लगातार अवगत करवाने के बावजूद भी उचित कार्यवाही करने बजाय मात्र आश्वासन ही दिया जा रहा है। अपनी मांग को सरकार तक पहुंचने के लिए ट्विटर, व्हाट्सप्प, ईमेल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अधिकारियों,जनप्रतिनिधियो,मंत्रियों तक पहुंचने का प्रयास जारी है तथा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन प्राचार्य को सौंप दिया है। कल तकनीकी शिक्षा मंत्री का पुतला फूका जायेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply