


बीकानेर। जिले में जुआ सट्टे पर शिकंजा कसते हुए जिला स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए 6 जनों को हिरासत में लिया। जिला पुलिस स्पेशल टीम (ष्ठस्ञ्ज) के प्रभारी ईश्वर सिंह उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम सदस्यों वेदपाल शिवरान पुलिस निरीक्षक,पर्वत सिंह सउनि,धारा सिंह कानि, बिट्टू कुमार कानि,मुकेश कानि व डीआर पूनम की आसुचना व सहयोग से थाना नयाशहर मय टीम ने कार्यवाही करते हुए कोठारी हॉस्पीटल के पास सूरजमल पुत्र रामलाल उम्र 29 वर्ष निवासी जस्सूसर गेट के बाहर, सुनिल पुत्र रेवन्तराम उम्र 26 साल निवासी जस्सूसर गेट के बाहर, प्रेम सिंह पुत्र मोहनलाल निवासी भीनासर बाईपास गली नं. 20, मूलचन्द पुत्र हुक्माराम निवासी सर्वोदय बस्ती हाल भीनासर,महेन्द्र कुमार मंगलाव उम्र 35 वर्ष निवासी दाऊजी रोड़ , कन्हैया लाल तिवाड़ी उम्र 56 साल निवासी जस्सुसर गेट के पास को जुआ सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया गया व इनके कब्जे से जुआ सट्टा की राशि 11 हजार 100 रुपये जब्त किये गये ।