




बीकानेर। बीकानेर कोरोना की जद में जकड़ता ही जा रहा है। शहर व गांव के हर इलाके से नये संक्रमित मरीज मिल रहे है। जिसके कारण प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में नये संक्रमित मामले सामने आ रहे है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि 179 नये संक्रमित मिले है। इनमें धोबीतलाई,हनुमान मंदिर के पास,गोगागेट,कोचरों का चौक,सुनारों की गुवाड़,छीपों का मोहल्ला,जेलरोड,सुथारों का मोहल्ला,सेवगों का मोहल्ला,लाल गुफा रोड,ढढों का चौक,बड़ा बाजार,बोथरा मोहल्ला,ठठेरा मोहल्ला,हम्मालों की बारी,सिंगियों का चौक,बागड़ी मोहल्ला,आर्य समाज भवन के पीछे,जस्सूसर गेट,दम्माणी चौक,स्वामी मोहल्ला,धर्मनगर द्धार,सोनगिरी रोड,पारीक चौक,विश्वकर्मा गेट के अंदर,मोहता चौक,पुरानी गिन्नाणी,अमरसिंहपुरा,सुभाषपुरा