शुक्रवार इन इलाकों रहेगी बिजली कटौती

Spread the love

बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति प्रात: 07:00 बजे से 10:00 बजे तक बाधित रहेगी।वाटर वर्क्स, जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 1,2,3,4, अम्बेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्या नगर, पोलिटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बजरंग अखाडे के पास, धोबी तलाई, स्टेशन रोड, हीरालाल मॉल, ट्रांसपोर्ट गली, इनकम टैक्स आफिस, रानी बाजार चौराहा, जस्सूसर गेट के अंदर व बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, कृषि मण्डी रोडवेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, वसन्त विहार, लालगढ पैलेस, करनी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी(समता नगर), उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, आर्मी गेट, मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास, बीएसएनएल टावर, रिडमलसर गांव, हिममतसर एग्रीक्लचर, हिम्मतसर गांव, रायसर एग्रीक्लचर एवं रायसर गांव, शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लौहार कॉलोनी, घरसीसूर गांव, नारायण कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, बसन्त कुंज, तुलसी विहार कॉलोनी, वृन्दावन एनक्लेव के आसपास वाले इलाकों में बिजली कटौती रहेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply