गांजे की 35 सिगरेट सहित एक जना गिरफ्तार

Spread the love

बीकानेर। जिले में अवैध रूप से बेचे जा रहे मादक पदार्थों पर शिकंजा कसते हुए जिला पुलिस स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए गांजे की सिगरेट सहित एक को धर दबोचा। जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी ईश्वर सिंह के निर्देशन में टीम सदस्यों पर्वत सिंह सउनि,धारा सिंह कानि,बिट्टु कुमार कानि.,मुकेश कानि.व पूनम डीआर की आसुचना व सहयोग से देर रात थाना सदर मय टीम ने क ार्यवाही करते हुए पुलिस लाईन चौराहे के पास मुहम्मद अब्बास पुत्र मोहम्मद गफ्फार जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी एचएम राठी स्कूल के पास जयमलसर पीएस नाल के कब्जे से 35 गाँजे की जोईन्ट सिगरेट व 1 मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। आरोपी द्वारा इतनी मात्रा में अवैध गाँजे की सिगरेट किससे लेकर के आया व किसको सप्लाई कर रहा था इस सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की रही हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply