


बीकानेर। जिले में कोरोना की मार कम होती नजर नहीं आ रही है। जिसके कारण प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में नये संक्रमित मामले सामने आ रहे है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज 1389 सैम्पल में से 165 नये संक्रमित मिले है। इनमें सदाफते का चौक,दरगड़ों की गली,पुष्करणा स्कूल के पास,जनता प्याऊ,रघुनाथसर कुंआ,उस्ता बारी,कोकडी बाग,मून्दड़ों की बगेची,आचार्य घाटी,डागा चौक,महावीर कॉलोनी चोपडा बाडी,बाठिया चौक,बेसिक स्कूल के पास,पारीक चौक,बेदों का चौक,रांगड़ी चौक,सुथारों का मोहल्ला,छबीली घाटी,मुरलीधर व्यास नगर,,जवाहर नगर,बंगलानगर,सर्वोदय बस्ती,मुक्ता प्रसाद कॉलोनी,अन्त्योदय नगर,रामपुरा बस्ती,गजनेर रोड,पिंक मॉडल स्कूल के पास,सुभाषपुरा,चौखूंटी,पुलिस लाईन,भुट्टो का चौराहा,रासीसर,हनुमान हत्था,लालगढ़,समता नगर,चौतीना कुंआ,कैलाशपुरी,बीछवाल,माजीसा का मंदिर,दूदुआ हाऊस,नगर निगम के पास,वेटरनरी कॉलेज के पास,राजविलास कॉलोनी,तिलक नगर,जेएनवीसी,अम्बेडकर कॉलोनी,शिव कॉलोनी,के के कॉलोनी,जयपुर रोड,शास्त्री नगर,सुदर्शना नगर,पवनपुरी,गांधी कॉलोनी के एक से ज्यादा मरीज शामिल है।