कोरोना महामारी को देखते हुए पुरानी ईएसआईसी बिल्डिंग में ही शुरू की जाए ओपीडी

Spread the love

बीकानेर। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, विनोद गोयल, नरेश मित्तल, दिलीप रंगा व किशन मूंधडा ने श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री संतोष गंगवार को बीकानेर में 41.15 करोड़ की लागत से बनने वाले 30 बैड के ईएसआईसी अस्पताल को कोरोना महामारी को देखते हुए पुरानी बिल्डिंग में ओपीडी शुरू करवाने बाबत संयुक्त पत्र लिखा। पत्र में बताया गया कि वर्तमान में बीकानेर में कोरोना महामारी ने भयंकर रूप ले रखा है और इन हालात में एक बार ईएसआईसी की पुरानी बिल्डिंग में ओपीडी शुरू करना बीकानेर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के लिए हितकर होगा। ईएसआईसी की पुरानी बिल्डिंग में पर्याप्त मात्रा में कमरों की सुविधा भी उपलब्ध है और जब नई बिल्डिंग का निर्माण हो जाएगा तो ओपीडी को वापस नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा तब तक पुरानी बिल्डिंग में स्वास्थ्य संस्थान भी स्थापित रहेगा और इससे श्रमिकों व आम जनता को केन्द्रीय स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी मिलने के साथ साथ ईएसआई कोर्पोरेशन द्वारा 25 प्रकार की बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रावधान जिसमें 17 प्रकार की बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक तुरंत प्रभाव से उपलब्ध करवाए जाते हैं का लाभ भी संभाग के श्रमिकों व आम जनता को मिल सकेगा। पूर्व में जयपुर में भी पुरानी बिल्डिंग में ओपीडी शुरू कर दी गयी और बाद में नई बिल्डिंग बनने पर ओपीडी को वापस शिफ्ट कर दिया गया था। इस हेतु बीकानेर में भयंकर रूप ले रही कोरोना महामारी को देखते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री माननीय अर्जुनराम मेघवाल ने भी अनुशंषा पत्र श्रम मंत्रालय को भिजवाया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply