


बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र स्थित एक कोविड सेन्टर से संक्रमित के बिना बताएं चले जाने का मामला दर्ज हुआ है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि गंगाशहर स्थित डागा पैलेस में इलाज ले रहा कोरोना संक्रमित सतासर निवासी 26 वर्षीय धर्मेन्द्र सिंह पुत्र भीमसिंह आज सुबह 10 बजे बिना किसी को सूचना दिए कोविड सेन्टर से चला गया। कुछ देर तलाश के बाद धर्मेन्द्र की कोई जानकारी नहीं मिली तो सीएमएचओ की ओर से गंगाशहर थाने में परिवाद दे दिया गया है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और संक्रमित की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि धर्मेन्द्र एक नवम्बर को डागा पैलेस में इलाज के लिये लाया गया। जो शनिवार को बिना बताएं सेन्टर से भाग छूटा।