जनजागरण के माध्यम से आमजन से करेंगे पटाखे नहीं जलाने का आह्वान

Spread the love

बीकानेर। दीपावली के अवसर पर मारवाड़ जन सेवा समिति की ओर से तीन दिवसीय हैल्पलाईन सेवा चलाई जाएगी। इसके लिए समिति की ओर से कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी 13 से 15 नवंबर तक समिति के कार्यकर्ता पीबीएम अस्पताल में चौबीसों घंटे सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस बार राज्य सरकार द्वारा पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके मद्देनजर समिति द्वारा जनजागरण अभियान भी चलाया जाएगा तथा आमजन को पटाखे नहीं जलाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में स्वास्थ्य की रक्षा सर्वोपरि है। इसके मद्देनजर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम पटाखे नहीं जलाएंगे। व्यास ने बताया कि इस संबंध में रविवार को बैठक आयोजित की गई तथा विभिन्न क्षेत्रों मे जनजागरण अभियान चलाने के लिए दायित्व निर्धारित किया गया। इस दौरान ट्रोमा सेंटर प्रभारी डाॅ. एल. के. कपिल, डाॅ. वीरेन्द्र, दीपक, अनास खान, नर्सिंग इंचार्ज मंगल सिंह, प्रवीण, सजीत, सूरजनाथ, बृजलाल, सुरेश, समिति के नेक माहम्मद, हरिकिसन सिंह राजपुरोहित, रामनारायण मोदी, ओमप्रकाश भादाणी और इमदाद अली आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply