


बीकानेर। जिले के पाँचू पंचायत समिति में भाजपा के 15 पंस सदस्यों के नामांकन दाखिल किये है। पाँचू भाजपा प्रभारी भंवरलाल जांगिड़ ने बताया कि पार्टी की ओर से वार्ड 1 से बाबू कंवर,वार्ड 2 से सुमित्रा देवी,वार्ड 3 फूली,वार्ड 4 शिव देवी,वार्ड 5 जमना देवी,वार्ड 6 मंजू,वार्ड 7 भैरों सिंह,वार्ड 8 सुशीला,वार्ड 9 सुशीला,वार्ड 10 ओमप्रकाश,वार्ड 11 चंद्रकला,वार्ड 12 सुनील,वार्ड 13 ममता,वार्ड 14 नानू देवी,वार्ड 15 रामरतन को टिकट दिया गया है। जिन्होंने सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन अपने पर्चे दाखिल किये। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी अपने समर्थकों सहित नामांकन दर्ज करवाने पहुंचे।