


बीकानेर। कोरोना का प्रकोप निरन्तर में बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते सोमवार को 1050 सैम्पल में से 143 नये केस सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं पॉजिटिवों में कल्लों की गली,चोपड़ा बाड़ी,ईदगाह बारी,रघुनाथसर कुंआ,नत्थूसर गेट,आचार्य चौक,साले की होली,झंवरों का चौक,पाबूबार,पुष्करणा स्टेडियम के पास,डागा मोहल्ला,भीम नगर,मुक्ता प्रसाद,बंगलानगर,सर्वोदय बस्ती,इन्द्रा कॉलोनी,भीनासर,रेलवे कॉलोनी,पुलिस लाईन,जेएनवी कॉलोनी,मुरलीधर व्यास नगर,कैलाशपुरी,हनुमान हत्था,चाणक्य नगर,,सादुलगंज,के के कॉलोनी,तिलक नगर,इन्द्रपुरम,सिविल लाईन्स,पवनपुरी,रानीबाजार,शास्त्री नगर,सादुल कॉलोनी,रतन सागर कुंआ,अलख सागर,धोबीतलाई,गंगाशहर,पीएस बीछवाल व नाल,यूजी हास्टल,उदासर,बीदासर,शिव वैली,अम्बेडकर कॉलोनी,चौतीना कुंआ,लालगढ़,माजीसा बास,जवाहर नगर,बजरंग कॉलोनी,जयपुर रोड,वल्लभ गार्डन,कोठारी अस्पताल के पास,नोखा के अनेक मरीज शामिल है।