


बीकानेर। त्यौहारी सीजन में जहां मिलावट करने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जहां कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर अब रसद विभाग ने भी सतकर्ता बरतते हुए घरेलू गैस सिलेण्डरों के व्यवसायिक दुरूपयोग करने वालों का शिकंजा कसते हुए अनेक स्थानों पर कार्यवाही की है। रसद विभाग की टीम द्वारा द्वारा चांैखूटी पूलिया, प्रताप बस्तीमें कार्यवाही कर 6 घरेलू सिलेण्डर व एक रिफिलिंग मशीन और कांटा जब्त किया है। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि टीम को यह सूचना प्राप्त हुई कि चौखूंटी पूलिया, प्रताप बस्ती क्षेत्र में वाहनों में घरेलू गैस के अवैध रिफिलिंग की जा रही है। टीम द्वारा पवन रामावत पुत्र गोरधनदास रामावत, निवासी वार्ड नम्बर 05, मुरलीधर व्यास कॉलोनी को किराए की दुकान में अवैध रिफिलिंग करते हुए पाया। मौके पर टीम द्वारा 06 घरेलू गैस सिलेण्डर, 01 रिफिलिंग मशीन, 01 इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किए गए। रसद विभाग की टीम में बाट माप विज्ञान अधिकारी विनोद जुनेजा, प्रवर्तन निरीक्षक सहदेव कुमार, सुनील धायल शामिल थे। अवैध रिफिलिंग कार्य करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिला रसद अधिकारी महला ने बताया कि अवैध रिफिलिंग करने वाले व्यक्ति स्वयं के साथ ही अन्य व्यक्तियों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करते हैं इसलिए इनके विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।