


बीकानेर। जिले में गौ माता की रक्षा को लेकर अभियान के तहत् वन्दे गौ मातरम् बीकानेर परिवार की ओर से लगातार सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जानकारी में रहे कि बुधवार को इन्द्रा कॉलोनी में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गौमाता चोटिल हो गई। जिसकी सूचना मिलते हुए वन्दे गौमातरम् बीकानेर व मौहल्ला विकास एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्णपालसिंह ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सकों से फोन पर बातचीत कर गौमाता का उपचार किया। इस कार्य में धर्मेन्द्र सारस्वत, रवि पारीक, अरविंद सिंह राठौड़ का सहयोग रहा।