कोरोना की मंदी से महका बाजार, व्यापार को मिली संजीवनी

Corona's recession leaves market, business gets life
Spread the love

बीकानेर। लम्बे समय से चल रहे कोरोना संक्रमण के बाद अब मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों ने अब कुछ हद तक राहत की सांस ली है। बाजारों में दीपावली की रौनक को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर सहित इलेक्ट्रोनिक, ज्वैलरी व कपड़ा बाजार को राहत मिली है। त्योहारी सीजन को लेकर दो पहिया वाहन की खरीद का लोगों में उत्साह देखा गया वहीं चौपहिया वाहनों की खरीद में कुछ हद तक कोरोना का असर देखने मं आया है। दीपावली से पहले पुष्य नक्षत्र पर शुभ मुहुर्त होने को वाहनों की अच्छी खरीद हुई। कोरोबारियों के अनुसार दीपावली तक ऑटोमोबाइल में अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। कोरोना और सार्वजनिक परिवहन कम होने की वजह से त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री में काफी इजाफा हो गया है। रोजाना अपडाउन करने वाले कर्मचारियों के साथ व्यापारियों में अब कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए खुद के वाहन खरीदने का मानस बना लिया है। कोरोना के बाद भी ऑटोमोबाइल सेक्टर पर ज्यादा असर नहीं है। लोगों में खरीदारी को लेकर काफी के्रज है। कम्पनियों के प्रबंधको का मानना है कि कोरोना की वजह से लोग खुद के वाहन में सफर करना ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
बाजार में उमडऩे लगी भीड़
त्योहार पर शहर में बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमडऩे लगी है। काफी समय के बाद घर से निकली महिलाएं कपड़ों के साथ सौन्दर्य प्रसाधन का सामान खरीदती नजर आ रही है। वहीं बाजार में शूज स्टोर, रेडिमेड स्टोर,बर्तन सहित घरेलू सामान की खरीदारी काफी अच्छी हो रही है। इसके चलते खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है।
सुधरा बाजार का माहौल
लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे बाजार में रौनक दिखाई देगी लगी है। बाजार में लोग खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक,ऑटोमोबाइल और ज्वेलरी बाजार में सुस्ती टूटने से एडवांस बुकिंग भी बड़ी है। लोगों ने धनतेरस को लेकर अभी से गाडिय़ों व आभूषणों की बुकिंग शुरू कर दी है।
शो रू मों पर बढ़ी चमक
इस बार फेस्टिवल सीजन ग्राहकों को लुभाने के लिए शोरूम संचालकों ने भी काफी अच्छी सजावट की है। कोरोना में पहली बार पिछले तीन दिन से रौनक देखने को मिली है। ज्वेलरी,कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के शोरूम पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है। ऑटोमाबाइल शोरूम भी सज हुए है।
जिदंगी रुकेगी नहीं लेकिन कोरोना गाइड लाइन का पालन जरूर करें
जिदंगी का नाम रूकना नहीं है, इसलिए दैनिक जीवन में हर काम करना करना जरूरी है। लेकिन बाजार में खरीदारी करने जाते समय और दुकानों में बैठकर व्यापार करने वाले हर व्यक्ति को कोरोना गाइड लाइन का पालन अवश्य करना है। ताकि कोरोना महामारी का संक्रमण नहीं फैले। क्योंकि दीपावली अभी एक सप्ताह दूर है,इसलिए हर कोई चाहता है कि लंबी मंदी के बाद दीपावली का त्योहार के रूप में मनाया जाएं। इसके लिए कोरोना को हराने के लिए वैक्सिन आने तक मास्क व दो गज की दूरी बनाए रखे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply