लाखों रुपए के अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त, चालक और खलासी गिरफ्तार

Spread the love

लाखों रुपए के अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त, चालक और खलासी गिरफ्तार

अजमेर। अजमेर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। पुलिस ने ट्रक से 459 पेटी अवैध शराब जब्त किया है। साथ ही जालोर निवासी ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से शराब के बारे में पूछताछ कर रही है।थाना प्रभारी हेमराज ने बताया कि त्योहार और चुनाव के मद्देनजर पर्वतपुरा पुलिया ब्यावर की तरफ जाने वाले ढलान पर बैरियर लगाकर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान लाल कलर के फुल बॉडी ट्रक को रूकवा कर जांच की गई तो पाया कि नम्बर प्लेट पर रेडियम लगाकर गलत नम्बर लिखा गया था। ट्रक में लोड समानों की तलाशी ली तो हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब मिली। ट्रक को जब्त कर गांव डावल पुलिस थाना चितलवाना जिला जालौर निवासी चालक 27 साल के चम्पालाल नाई और गांव तेतरोल पुलिस थाना चितलवाना जिला जालौर निवासी खलासी 21 साल के शैतान सिंह विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।जब्त किए गए 459 पेटी अवैध शराब में मेकडॉनल नम्बर वन व्हिस्की के 256 कर्टन, रॉयल चैलेंजर क्लासिक प्रीमीयम व्हिस्की के 7 कर्टन, मैकडोनल नम्बर वन व्हिस्की क्वार्टर के 35 कर्टन, MC कोपनहेगन, डेनमार्क, ट्यूबर्ग प्रीमीयम बीयर के 63 कर्टन तथा इम्पीरियल गोल्ड फॉर ऑवरसियस के 98 कर्टन जब्त किए हैं। ASI विजय कुमार, कमलेश कुमार, विनोद कुमार, रामगिरी पुलिस टीम में शामिल थे। अवैध शराब कहां से लाई व कहां ले जाई जा रही थी, इस बारे में पुलिस पता कर रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply