पिछले 24 घंटे में सामने आए 44684 नए मामले, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 81 लाख के पार

Spread the love

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 44,684 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, शुक्रवार को कोरोना के 44,879 नए मामले सामने आए। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 81 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, सक्रिय मामले घटकर पांच लाख से नीचे पहुंच गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 44,684 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 520 मरीजों ने वायरस के चलते अपनी जान गंवाई है। देश में वायरस से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या 87,73,479 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में दिनो-दिन बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 47,992 मरीजों के वायरस से संक्रमणमुक्त होने के बाद कोरोना से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 81,63,572  हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,80,719 है। पिछले 24 घंटे में इसमें 3,828 की कमी हुई है। वहीं, देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,29,188 है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply