लॉरेंस गैंग फायरिंग प्रकरण में बीकानेर के तीन युवक गिरफ्तार

Accountant became a victim of cheating, youth escaped by cheating Rs 1.75 lakh, case registered
Spread the love

बीकानेर। संभाग के श्रीगंगानगर जिले में लॉरेंस गैंग द्वारा व्यवसायी से एक करोड़ की फिरौती मांगने व फायरिंग के प्रकरण में भीनासर निवासी सहित कोलायत के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने कोलायत निवासी भंवरलाल और मोहनलाल व भीनासर निवासी सौरभ पटवा को गिरफ्तार किया गया है।श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि सौरभ सौरभ एयरटेल कंपनी में डीजी प्रमोटर के पद पर कार्यरत है। जिस पर सिम वितरण के दौरान फर्जीवाड़े का आरोप है। बताया जा रहा है कि सौरभ ने सिम लेते समय जिस व्यक्ति की आईडी दी गई थी। आवेदन फार्म में फोटो उसका तथा नाम दूसरे का भर दिया तथा सिम को वेरिफाई कर दी। पुलिस इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है। गौरतलब रहे कि विगत दिनों व्यवसायी एलडी मित्तल से लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। विश्नोई गैंग ने धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे उन्हें जान से मार देंगे। इसके बाद लॉरेंस गैंग ने मित्तल के दामाद को फोन कर उसके ससुर को समझाने व पैसे देने के लिए दबाव बनाया। लेकिन मित्तल ने फिरौती की रकम नहीं दी। इस पर 8 नवंबर को लॉरेंस के दामाद शुभम पर फायरिंग हुई। हालांकि शुभम घटना में बच गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply