सड़क हादसे में दूल्हे समेत 2 की मौत, 3 दिन बाद होनी थी शादी, कोहराम मचा

Wheat-laden truck and tractor collided, two people died
Spread the love

झुंझुनूं। जिले के मुकुंदगढ़ थाना इलाके में हुये दर्दनाक सड़क हादसे में एक दूल्हे समेत दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के शिकार हुये युवकों में से एक की तीन दिन बाद 21 नवंबर को शादी थी। हादसे के बाद युवकों के घर में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। हादसा और कार और बाइक में भिड़ंत होने से हुआ। पुलिस के अनुसार रघुनाथपुरा इलाके के बिजेनाई का बास गांव निवासी अंकित और संदीप मंगलवार को बाइक पर सवार होकर शादी की खरीदारी करने जा रहे थे। इस दौरान ढिगाल के पास उनकी बाइक एक कार की चपेट में आ गई। दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत इतनी भीषण थी कि अंकित और संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार के भी परखच्चे उड़ गए।
परिजनों में कोहराम मच गया
हादसे में मौत के शिकार हुये अंकित की 21 नवंबर को शादी होनी थी। वह अपने दोस्त संदीप के साथ शादी की खरीदारी करने के लिए ही जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में कार उनके लिये काल बनकर आई और दोनों को मौत की नींद सुला दिया। अंकित के गांव में जैसे ही उसकी मौत की सूचना पहुंची उसके घर में कोहराम मच गया। शादी के घर में खुशियां मातम में बदल गयी। परिजनों में कोहराम मच गया।
सुबह तक खुशियों के गीत गाये जा रहे थे
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के घर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया, लेकिन परिजनों की रुलाई थमने का नाम नहीं ले रही थी। जिस घर में सुबह तक खुशियों के गीत गाये जा रहे थे उस घर में दोपहर बाद मचे कोहराम से ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply