


खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में कलयुगी मामा ने रिश्ते को शर्मसार किया। जिसमें एक नाबालिग को उसकी मां के ही मुंह बोले धर्मभाई ने अगवा कर उसे बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की तत्परता ने घटना के 12 घंटे के भीतर ही नाबालिग को ढूंढ़ निकाला है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मंगलवार को नाबालिग के पिता ने थाने में परिवाद दिया था कि आरोपी मुंह बोले मामा पर शक जताते हुए अपनी बेटी को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया था। इस पर एएसआई ईश्वरसिंह की अगुवाई में टीम का गठन कर खोजबीन की गई और युवती को रतनगढ़ में ढूंढ़ निकाला गया। नाबालिग को श्रीडूंगरगढ़ लाकर उसके बयान लिए गए तो आरोपी मुंह बोला मामा गांव धीरदेसर चोटियान निवासी रामलाल जाट एवं रतनगढ़ निवासी रामचंद्र जाट द्वारा उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की बात सामने आई। इस पर पीडि़ता का मेडिकल करवाया गया है एवं नाबालिग को भगा ले जाने वाली एफआईआर में पॉक्सो एवं सामूहिक दुष्कर्म की धाराएं जोड़ कर मामला जांच के लिए सीओ श्रीडूंगरगढ़ धर्माराम गिला के पास भेजा गया है। आरोपी मुंहबोला मामा रामलाल जाट पीडि़ता को अपने साथ अपने दोस्त के यहां रतनगढ़ ले गया था एवं वहां पर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।