


बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में कार-बाइक की भीषण टक्कर में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि एक बालिका सहित तीन जने घायल हो गये है। इस हादसे में बालिका की हालत गंभीर है। जिसे बीकानेर ट्रोमा सेन्टर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर मेगा हाईवे पर कार-मोटरसाईकिल की आमने सामने भिंड़त हो गई। इस हादसे में मोटरसाईकिल पर सवार चार जने घायल हो गये। एक ही परिवार के इस सदस्य मां-बेटा,बहु व पोती मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे कि अचानक जैतपुर मेगा हाईवे पर मोटरसाईकिल की टक्कर हो गई। इसमें पचास वर्षीय एक महिला(दादी) व डेढ साल की बालिका निर्भया (पोती)गंभीर घायल हो गये। जिन्हें महाजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां से दादी-पोती को पीबीएम रैफर किया गया। रास्ते में पचास वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। जबकि पति-पत्नि घायल है।