


बीकानेर। मानव सेवा समिति की ओर से डॉ. परमेंद्र सिरोही के पी.बी.एम. हॉस्पिटल के अधीक्षक बनने पर एक सम्मान समारोह रखा गया। इस अवसर पर महेश्वरी सेवा परिषद के संरक्षक प्रयागचन्द चाण्डक ने डॉ. सिरोही को साफा पहनाकर स्वागत किया। डायरेक्टर रामचंद्र कस्वां, हैड कॉस्टेबल हनुमान कस्वां, शंकरलाल कस्वां, ओमप्रकाश कस्वां ने शॉल ओढ़ाकर डॉ. सिरोही का अभिनंदन किया। वहीं अनिल कस्वां निदेशक, आलोक स्कूल केसर देसर जाटान ने स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा मानव सेवा समिति के महासचिव रामेश्वर लाल चौधरी ने श्रीफल भेंट किया। मानव सेवा समिति कार्यकर्ता रामेश्वर लाल कस्वां, छोटू राम चौधरी, रामलाल जाट, जीवराज कस्वां, मुकेश, मालचंद व मघाराम कस्वां ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते हुए मानव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मघाराम कस्वां ने कहा की नर सेवा ही नारायण सेवा है, ‘परोपकारर्थ शरीरं इदम्Ó हमारा शरीर परोपकार के निमित्त बना हुआ है। अध्यक्ष मघाराम ने कहा कि अस्पताल के सेवा कार्यो में मानव सेवा समिति एवं महेश्वरी सेवा परिषद केसर देसर जाटान पहले से ही संलग्न है तथा आगे भी सेवा कार्यो के लिए तत्पर रहेगी। डॉ. परमेंद्र सिरोही की सेवा भावना व कार्यशैली की प्रशंसा की। डॉ. सिरोही ने मानव सेवा समिति के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन, अस्पताल में स्वच्छता में सहयोग, अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्यों की प्रशंसा की।