बीकानेर में उच्च न्यायालय बैंच स्थापित करने की मांग

Demand to establish high court bench in Bikaner
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने संभाग मुख्यालय पर माननीय उच्च न्यायालय बैंच स्थापित करने की मांग राजस्थान उच्च न्यायालय के महामहिम मुख्य न्यायाधिपति से की है। मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि हाईकोर्ट बैंच स्थापित करने की मांग को लेकर बीकानेर बार एसोसिएशन ने कुछ वर्षों पूर्व धरना देते हुए हड़ताल कर अदालतों में अपना कार्य स्थगित तक कर दिया था। झूमरसा ने बताया कि केंद्र सरकार की नीति भी यही है कि न्याय एकदम सुलभ और सुगम होना चाहिए इसी के लिए संभाग मुख्यालय बीकानेर के अंतर्गत चार जिले (बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़) आते हैं और चारों जिलों की एक उच्च न्यायालय बैंच यहां स्थापित होने से बेहतर न्याय हो सकेगा। मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंंह राठौड़ के अनुसार साल 1922 से 1950 तक बीकानेर हाईकोर्ट अस्तित्व में भी थी। सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल, हेतराम गौड़, विनोद भोजक, प्रवक्ता सोनूराज आसूदानी के मुताबिक उच्च न्यायालयों का विकेंद्रीकरण होना चाहिए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply