


बीकानेर। बीकानेर जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज 1640 में से 109 रोगी पॉजिटिव पाए गए। मीणा ने बताया कि यह पॉजिटिव वैद्य मघाराम कॉलोनी, धरणीधर मंदिर के पास, जस्सुसर गेट, छबीली घाटी, बिन्नाणी चौक, नयाशहर थाने के पास, बागड़ी मौहल्ला, मुक्ताप्रसाद, शीतला गेट, रामपुरा बस्ती, व्यास कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, चुंगी चौकी, सर्वोदय बस्ती रोड के पास, इन्द्र कॉलोनी, अमरसिंह पुरा, पुलिस लाईन, पंजाबगिरान मौहल्ला, महाराणा प्रताप बस्ती, विवेक नगर, पुरानी गिन्नाणी, समता नगर, लालगढ़ क्षेत्र, रथखाना, करणीनगर, माजीसा बास, मार्डन मार्केट, खतुरिया कॉलोनी, केके कॉलोनी, वैष्णोधाम, तिलक नगर, सादुलगंज, अम्बेडकर कॉलोनी, चांद बस्ती, रानीबाजार, सादुल कॉलोनी, सुदर्शना नगर, गांधी कॉलोनी, पटेल नगर, पवनपुरी, जेल रोड़ आदि क्षेत्रों से मिले है।