


बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में कल देर रात नोखा रोड पर जैन स्कूल के पास एक कार अनियंत्रित होकर दीवार तोड़ते हुए गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना में कार में सवार एक जने के काफी चोटें भी आई है। जानकारी के अनुसार देर रात्रि कार के आगे अचानक आवारा पशु आ जाने से कार अनियंत्रित होकर दीवार तोड़कर खाई में गड्ढे में जा गिरी। कार में दो लोग सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति के चोटें आई है वहीं गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।