


बीकानेर। शहर के अम्बेडकर सर्किल स्थित पेट्रोल पम्प पर आज तेल भरवाने के लिए पहुंचे एक किशोर व पेट्रोलकर्मियों के साथ हुई बोलचाल हो गई जिसके पेट्रोलपम्पकर्मी व किशोर आपस में मारपीट करने लगे। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। जानकारी के अनुसार धोबी तलाई क्षेत्र निवासी यह बालक जिसका नाम असलम बताया जा रहा है अपनी बाइक में तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पम्प पहुंचा। जहां पेट्रोल पम्प के कार्मिकों व उसके बीच मामूली बोलचाल हुई। बोलचाल इतनी बढ़ गई कि पेट्रोल पम्प के कार्मिकों ने किशोर की पिटाई कर दी। मामले ने तूल पकड़ लिया तथा दोनों ही पक्ष के लोग वहां एकत्रित हो गए। इसको लेकर दोनों पक्ष के लोग कोटगेट थाने पहुंचे।