पूर्व वित्तमंत्री माणिक चन्द सुराणा हमारे बीच नहीं रहे

Former Finance Minister Manik Chand Surana is no more with us
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के लोकप्रिय जन नेता पूर्व वितमंत्री माणिक चंद सुराणा का आज सुबह जयपुर में निधन हो गया। सुराना दो पुत्र राजेन्द्र सुराना,जितेन्द्र सुराना एवं एक पुत्री पूर्णिमा सुराना सहित पूरा भरा-पूरा परिवार छोड़कर संसार से विदा हुएं है। उनके पार्थिव शरीर को बीकानेर लाया जा रहा है जहां अन्तिम संस्कार किया जाएगा। अभी पिछले कई अस्वस्थ थे। उन्होंने कोरोना पर भी विजय प्राप्त कर ली थी। 79 वर्षीय माणिक चन्द सुराणा जन्म 31 मार्च 1931 को हुआ था। अपने छात्र जीवन से राजनीती में आने वाले सुराणा डूंगर कॉलेज के अध्यक्ष रहे। 2018 तक लूणकरणसर से विधायक रहने के बाद इस बार चुनाव नहीं लड़ा था। सुराना के निधन के समाचार आते ही लूणकरनसर एवं बीकानेर जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। लूणकरणसर, कोलायत, नोखा व बीकानेर से विधानसभा के चुनाव लड़कर अपनी लोकप्रियता साबित करने वाले एकमात्र राजनेता हुए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply