पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लाखों रुपए के डोडा-पोस्त सहित दो को दबोचा

Major police action, two arrested with doda-post of lakhs of rupees
Spread the love

बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टीम (डीएसटी) व जेएनवीसी पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। जेएनवीसी थानाधिकारी राणीदान चारण के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए तीस लाख रुपए का डोडा-पोस्त  पकड़ा है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर थाने के समीप वाली रोड़ पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान आए एक ट्रक की तलाशी ली तो चावल की बोरियों के आड़ में डोडा पोस्त मिला। यह सारा अवैध माल बोरियों के नीचे तलाशी लेने पर पाया गया। राणीदान चारण ने बताया कि दोनों तस्कर श्रीबालाजी के सतेरण के रहने वाले हैं। दोनों की पहचान हरिकिशन विश्नोई व दिलीप कुमार विश्नोई के रूप में हुई है। आरोपी यह माल रांची के जमशेदपुर से लाए चावल में छिपा कर लाए। यह चावल जयपुर की एक पार्टी को जाना था। वहीं डोडा-पोस्त पांचू थाना क्षेत्र के भादला निवासी उम्मेदाराम विश्नोई को जाना था। उम्मेदाराम ने दोनों आरोपियों से श्रीबालाजी में ही डोडा-पोस्त लेने की बात की थी। पुलिस ने ट्रक नंबर जीए 4832 सहित चावल व डोडा पोस्त जब्त कर लिया है। वहीं दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। बता दें कि जेएनवीसी पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई बड़ी कार्रवाई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply