बीकानेर में हो रेल विस्तार, बढ़े सुविधाएं,डीआरयूसीसी सदस्यों ने भिजवाया एजेण्डा

Rail passengers will get special benefit with the help of this app, know how
Spread the love

बीकानेर। डीआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल,द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अनंतवीर जैन,कमल कल्ला,वीरेंद्र किराडू, सतीश गोयल व रवि पुरोहित ने आगामी माह में आयोजित होने वाली डीआरयूसीसी मीटिंग में बीकानेर की रेल सेवाओं में विस्तार व रेल यात्रियों के सुविधार्थ सुझाव एजेंडा भिजवाया। एजेंडा में बताया गया कि गाड़ी संख्या 12455/56 दिल्ली सरायरोहिल्ला-श्रीगंगानगर-बीकानेर को बीकानेर से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को दोपहर 1.40 बजे गाड़ी संख्या 12439/12440 बीकानेर-दादर प्रस्थान करती हैं। इन दोनों गाडिय़ों को समायोजित कर एक अतिरिक्त्त रैक की लगातार दिल्ली सरायरोहिल्ला- बीकानेर-मुम्बई बनाया जाये । इससे बीकानेर-दादर को नियमित करने की मांग जहा पूरी होगी वही गिदड़बाहा,मलोट,अबोहर, केसरीसिंहपुर,श्रीकरणपुर,गजसिंहपुर,रायसिंहनगर,जैतसर,सूरतगढ आदि मंडियों को मुम्बई की सीधी रेलसेवा मिलेगी । साथ ही बीकानेर-हावड़ा हेतु दुरन्तो गाड़ी को सप्ताह में 4 दिन की बजाय 5 दिन किया जाए क्योंकि गाड़ी संख्या 12249/12250 युवा एक्सप्रेस हावड़ा-दिल्ली को बंद कर दिया गया है, इस गाड़ी के रेक को दुरन्तो में समायोजित कर दुरन्तो को 5 दिन चलाया जाए और बीकानेर- हावड़ा के मध्य जो वर्तमान में गाड़ी 3 दिन के लिए चलाई गई है इस गाड़ी को प्रतिदिन चलाया जाए क्योंकि बीकानेर की लाइफ लाइन अति महत्त्वपूर्ण गाड़ी सप्ताह में 3 दिन चलने से न केवल व्यापार उद्योग जगत बल्कि आम नागरिकों को भी अत्याधिक असुविधाओं का सामना करना पडेगा साथ ही बीकानेर – कोलकात्ता के लिए चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी प्रताप एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए ताकि बीकानेर के रेल यात्रियों को कोलकात्ता के लिए आसानी से पहुंच वाली गाड़ी उपलब्ध हो सके और प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 12404/12403 जयपुर इलाहाबाद को बीकानेर तक विस्तारित किया जा चुका है लेकिन इसको अभी तक बीकानेर से चलाया नहीं गया है इसको बीकानेर से चलाने से बीकानेर के आम नागरिकों को धार्मिक यात्रा हेतु मथुरा आना जाना सुलभ हो जाएगा। गाड़ी संख्या 14703/14704 लालगढ़ जैसलमेर को समय सारणी में निरस्त किया गया है जबकि बीकानेर से जैसलमेर के मध्य यह एक महत्त्वपूर्ण गाड़ी है तथा दिन में लालगढ़ से जैसलमेर व रामदेवरा के लिए कोई भी गाड़ी उपलब्ध नहीं है। वहीं मंडी डबवाली में माल गोदाम की साइड में सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है तथा लोडिंग के लिए प्लेटफ़ॉर्म भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में है इसको तुरंत एक्शन लेकर ठीक करवाया जाए। बीकानेर से अमृतसर हेतु बीकानेर-अमृतसर गरीब रथ रेल्वे बोर्ड द्वारा स्वीकृत हो चुका है और यह गाड़ी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है इसके चल जाने से लुधियाना जाना आसान हो जाएगा 7 बीकानेर से चलने वाली लम्बी दूरी की गाडि?ां जैसे बीकानेर-यशवंतपुर, बीकानेर-कोच्चिवल्ली, बीकानेर-बिलासपुर एवं बीकानेर-बांद्रा आदि जैसी गाडिय़ों में एसी कोच लगवाया जाए। गाड़ी संख्या 19225/19226 जोधपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस का ठहराव मंडी डबवाली में किया जाए क्योंकि मंडी डबवाली एक महत्त्वपूर्ण स्टेशन है लगभग 3 हजार यात्रियों का प्रतिदिन आवागमन होता है। जबकि मंडी डबवाली से छोटे स्टेशन सांगरिया एवं पीलीबंगा पर ठहराव दिया हुआ है। बीकानेर से दिल्ली के मध्य एक नई इंटरसिटी गाड़ी प्रात: 4 से 5 बजे चलाई जाए ताकि व्यापारी/उधमी दिल्ली में अपने व्यापारिक कार्य पूर्ण कर शाम को वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सके।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply