


बीकानेर। कोरोना के चलते हाल फिलहाल स्कूलों में छात्र-छात्राएं नहीं है। इसके बावजूद नियम के खिलाफ कई स्कूलें दो पारियों में संचालित हो रही है। इस प्रकार की स्कूलांे पर विभाग कार्रवाई करने जा रहा है। इस आशय के आदेश स्कूल शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रकाश चन्द जाटोलिया ने जारी किए है। इस आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों स्कूलों में बच्चे नहीं है। इसके बावजूद कई स्कूल व उनके प्रधान नियम के खिलाफ दो पारी में स्कूलों का संचालन कर रहे है। विभाग की ओर से बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू व हनुमानगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए इन पत्रों में इस प्रकार की स्कूलों की सूची मांगी गई है। इस प्रकार की शिक्षण संस्थाओं व उनके प्रधानों के खिलाफ विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा।