


बीकानेर। बीकानेर जिले में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न होने के बाद ईवीएम मशीनों को पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है। इस रूम की सुरक्षा के लिए पुलिस और आरएसी के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं आगामी दो चरणों के लिए होने वाले मतदान को लेकर ईवीएम मशीनों को तैयार किया जा रहा है। लूनकरणसर एसडीएम भागीरथ साख ने बताया कि मशीनों को तैयार करने का काम अंतिम चरण में चल रहा है।