


बीकानेर। बीकानेर के डॉ. हनुमान प्रसाद व्यास व लर्निंग बाई डूइंग सोसाइटी की ओर से एरो मोडलर एसोसिएशन इंडिया के सहयोग से सादुल स्पोट्र्स स्कूल के खेल मैदान में एरो मॉडल शो का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को रिमोट कंट्रोल हेलिकाप्टर व रिमोट कंट्रोल एरो प्लेन की उड़ान और विभिन्न प्रकार की एरो बेटिक्स का प्रदर्शन किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने जाना की किस प्रकार एरोप्लेन बनाया जाता है, कंट्रोल किया जाता है और विभिन्न परिस्थितियों में उसकी उड़ान मैं क्या असर पड़ता हैं। इस प्रकार की तकनीक का प्रयोग बड़े ऐरोप्लेन बनाने में बहुत सहायक है, जिसमें पहले छोटे ऐरोप्लेन बना कर उनकी डिजाइन पर प्रयोग किये जाते हैं फिर उस तकनीक पर बड़े एरोप्लेन का निर्माण किया जाता है। बीकानेर में हो रहे इस शो को देखने भारी संख्या में युवा पहुँचे तो वही जोधपुर से खास तौर से टीमें इस शो को करने के लिए बीकानेर पहुँची वही एरोमॉडलर असोसीएशन इंडिया पूरे भारतवर्ष में इस तरह के शो व कॉम्पटिशन आयोजित करता रहता है ताकी युवाओं का ध्यान इस तरफ बढ़े ओर देश के युवा को नई दिशा मिले।