


बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट करने व पत्थरबाजी करने के आरोप में गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला गंगाशहर करनाणी मोहल्ला निवासी पीडि़ता इन्द्रा की ओर से दर्ज करवाया गया है। जिसमें जोगेन्द्र, सुनीता, रियानीश, सुषमा, भंवरलाल जोशी व मानस पर आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक दर्ज मामले में पीडि़ता ने उपरोक्त सभी पर आरोप लगाया है कि बीते कल में एकराय होकर अनाधिकृत रूप से घर में प्रवेश कर गालीगलौच करने लगे। आरोप है कि इसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसके व उसके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा पत्थरबाजी की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।