गाड़ी रोक अचानक करने लगे मारपीट, बीचबचाव करने पर पत्नी के साथ दुव्र्यवहार

Sudden assault on the train stop, misbehaving with wife on intervening
Spread the love

बीकानेर। रास्ता रोककर मारपीट करने तथा लज्जा भंग करने के आरोप में जसरासर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। जसरासर निवासी पीडि़त ने मामला दर्ज करवाया है कि 28 नवम्बर को वह और उसकी पत्नी गाड़ी से जा रहे थे। आरोप है कि एक राय होकर पहुंचे रतिराम, सीताराम, दौलतराम, लिच्छीराम, अणदाराम, नेमाराम, कुंभाराम ने उनका रास्ता रोका तथा गालीगलौच करने लगे। इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी बीचबचाव किया तो उसकी पत्नी से अभद्र व्यवहार करते हुए लज्जा भंग की। आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान पत्नी के गहने भी छीन ले गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply