


बीकानेर। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के तीसरे चरण के दौरान मंगलवार को खाजूवाला व पूगल पंचायत समितियों में मतदान के दौरान प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी। इसको लेकर मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक अजय सिंह राठौड़ के मोबाईल नम्बर 9414350377 और टेलीफोन नम्बर 0151.22211590 पर की जा सकती है। चुनाव पर्यवेक्ष सर्किट हाउस के रूम नम्बर 6 में ठहरे है। चुनाव पर्यवेक्ष को सर्किट हाउस में व्यक्तिगत सम्पर्क करए अपनी बात कह सकते है।