


बीकानेर। निपान बुडो सुगो इन्टरनेशनल तथा निपान केनजुत्सु एण्ड को बुडो फेडरेशन इण्डिया द्वारा 12वीं अक्षय कुमार इन्टरनेशनल इन्विटेशनल ऑनलाईन काता चौम्पियनशिप का आयोजन 26 से 28 नवम्बर 2020 को मुम्बई मुख्यालय द्वारा किया गया। जिसमें बीकानेर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 मैडल जीते हैं। कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर की सचिव सेन्सई सोनिका सैन (ब्लैक बेल्ट, जापान) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चौम्पियनशिप एनबीएसआईआई, मुगेरियु हेयडो नीचीरियू काय, मुगेरियू केनजुत्सु-बटोजुत्सु व कोंशिकाय कोबुडो के विभिन प्रकार के काता का प्रदर्शन 27 राज्यों के 2000 खिलाडिय़ों ने किया। इस तीन दिवसीय रोमांचक चौम्पियनशिप में पी एस टी मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें मेल वर्ग में प्रनीत बर्मन, निकेश ठोलिया ने गोल्ड, नव्यू शर्मा, रौनक मलिक, दानिश शेख, प्रथम ठोलिया, प्रवीण स्वामी, गौरी शंकर सोनी ने सिल्वर व् अर्जुन सोनगरा, लकी चांवरिया, नीलेश सक्सेना को ब्रॉन्ज मैडल तथा फीमेल वर्ग में भाविका मेड़तिया, प्रेरणा सिंह, चंचल गोयल, प्रियंका सिंह ने गोल्ड, जयश्री ठोलिया, खुशबु चांवरिया, फलक कौर, नीलिमा हाडा, विदूषी थानवी, जयश्री राजावत ने सिल्वर व् श्वेता चौधरी, मानवी भाटी तथा नंदिनी पडि़हार ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया है। सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि इस चौम्पियनशिप में टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने मैच ऐरिया कंट्रोलर की भूमिका निभाई। चौंपियनशिप के समापन के अवसर पर बॉलीवुड सुपरस्टार, चेयरमैन शिहान अक्षय कुमार व हांशी मेहुल वोरा ने विडियो मैसेज के द्वारा सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा केन्द्रिय खेल मंत्री किरण रिजुज ने टिविट करके कुडो मार्षल आर्ट खिलाडिय़ों को बधाई दी। बीकानेर के खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार विश्नोई, गजेंद्र सिंह राठौड़, नगेन्द्र सिंह शेखावत, एडवोकेट श्रीभगवान मारू, सुशील यादव, दिव्या डुमरा, नीलम जौहरी, सुषमा रॉय तथा स्थानीय खिलाडिय़ों ने बधाई दी व प्रसन्नता जताई।