नये साल में करें सुकून भरा सफर, आईआरसीटी चला रहा है देव दर्शन के स्पेशल टे्रन, बुकिंग शुरू

Rail passengers will get special benefit with the help of this app, know how
Spread the love

बीकानेर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) अगले नए साल जनवरी-2021 में देवदर्शन नाम से स्पेशल ट्रेन से यात्रा कराएगा। यह ट्रेन 6 जनवरी को जयपुर से शुरू की जाएगी तथा इसमें स्लीपर के साथ-साथ पहली बार थ्री एसी के डिब्बे भी लगाए जायेंगे। रेलयात्री सेवा सुविधा समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार का आभार जताया है। संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र सिंह गुर्जर के अनुसार इस ट्रेन की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह ट्रेन 6 जनवरी को सुबह जयपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद इसमें अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली तथा लखनऊ से यात्री सवार हो सकेंगे तथा इस यात्रा की अवधि 11 रात और 12 दिन की है। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील तरनेजा ने बताया कि इस यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने तथा स्टेशन से धर्मशाला तक बस से लाने व ले जाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की गयी है। इस ट्रेन का किराया स्लीपर श्रेणी में 11, 340/- प्रति वयक्ति तथा थ्री एसी श्रेणी में 18,900/- प्रति व्यक्ति रखा गया है, जो कि अब तक किसी भी संस्था द्वारा लिए गए कीमत से न्यूनतम कीमत है। इस ट्रेन यात्रा में इन स्थलों का भ्रमण करवाया जायेगा उनमें अयोध्या – राम लला, हनुमान गडी, कानन भवन मंदिर दर्शन, वाराणसी – तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन, बैद्यनाथ (जसीडीह)-बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन, पुरी -भगवान जग्गनाथ मंदिर, सूर्य मंदिर (कोणार्क) तथा लिंगराज मंदिर (भुवनेश्वर) दर्शन, तिरुपति (रेनिगुंटा) – तिरुपति बालाजी दर्शन, मल्लिकार्जुन – मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन शामिल है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply