किसानों पर अत्याचार का होगा पुरजोर विरोध, एनएसयूआई उतरी किसानों के समर्थन में, देखे वीडियो

NSUI came out in support of farmers against agriculture law, warns of movement across the country, watch videos
Spread the love

बीकानेर। केन्द्र सरकार के कृषि विधेयक के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अब एनएसयूआई ने कमर कस ली है। इसको लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने आज केन्द्रीय मंत्री व सांसद अर्जुनराम मेघवाल के घर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकूणा ने बताया कि केन्द्र सरकार देश के अन्नदाताओं के विरोध बिल लेकर आई है जिसके विरोध में देश के किसान सड़कों पर है दिल्ली का घेराव कर रखा है। इसमें कांग्रेस पार्टी व एनएसयूआई किसानों का सहयोग कर रही है। उन्होंने बताया कि इस बिल के माध्यम से किसानों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। जिसके चलते किसानों में बेहद की आक्रोश है। कूकणा ने बताया कि समय रहते किसानों की मांगे नहीं मानी तो आगामी समय में देशभर के किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अशोक बुडिया ने बताया कि कृषि कानून के विरोध मे दिल्ली में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बीकानेर से भी एनएसयूआई के पदाधिकारी रवाना होंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply