


बीकानेर। ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस की चल रही लगातार कार्रवाई के तहत बुधवार को बीकानेर के उरमूल सर्किल के पास अवैध डोडा-पोस्त के साथ एक जने को गिरफ्तार किया गया है। जिला स्पेशल टीम के सहयोग से थाना सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रीगंगानगर चौराहे पर अवैध डोडा पोस्त ले जा रहे पंजाब के एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 किग्रा, 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार भटिण्डा संगत मण्डी थानान्तर्गत पक्का पथराला निवासी मनजीत से इतनी तादाद में डोडा-पोस्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।