जूनागढ़ रोड पर अनाधिकृत गाड़े बने सौंदर्यकरण के बीच रोड़ा

Interruption between beautification on Junagadh road, unauthorized carriage
Spread the love

बीकानेर। शहर के जूनागढ़ रोड पर अनाधिकृत रूप से लगने वाले गाड़ों को हटाने की मांग को लेकर भारतीय जन स्वाभिमान मंच ने आवाज उठाई है। संगठन की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए गाड़े हटाने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष शीशपाल गिरी गोस्वामी ने बताया कि बीकानेर के हृदय स्थल जूनागढ़ एवं कचहरी परिसर पब्लिक पार्क के तीन फाटक के सामने, बीकानेर के संस्थापक राव बीकाजी की मूर्ति के पास लगने वाले अनाधिकृत सब्जी व फल फू्रट के गाड़े लगाए जा रहे हैं। इन गाड़ों की वजह से बीकानेर के सौंदर्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंन बताया कि पहले फास्ट फूड एवं आइसक्रीम के गाड़े लगाए जाते थे लेकिन सामान्य नागरिकों ने जिला कलक्टर से निवेदन किया तो उनको वहां से हटाकर कचहरी परिसर की अंदर की गली में शिफ्ट किया जा चुका है लेकिन अब बार-बार सब्जी आदि के अनैतिक गाड़े लगाकर सौंदर्य को बिगाडऩे की कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री विष्णु सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कई बार मौखिक एवं लिखित निवेदन किया गया है और कलक्टर ने कई बार उनको हटाने के आदेश भी दिए हैं लेकिन इस समय वह गाड़े उसी प्रकार पुन: लगाए जा रहे हैं। दिन भर उनके पास गाडिय़ों वाले रुकते हैं जमावड़ा लगा रहता है और फल फू्रट सब्जी आदि के थैलियां व छिलके फेंक कर सड़क पर गंदगी फैलाई जाती रही है। इसे बीकानेर का आम नागरिक बहुत ज्यादा परेशान है। संगठन के सूरजमालसिंह नीमराना ने कहा कि ऐसे कब्जों का इतिहास को देखें तो इसी प्रकार सब्जी के गाड़ी लगा कर, यह लोग धीरे-धीरे मंडी स्थापित करने लग जाते हैं, उसके उदाहरण के रूप में जूनागढ़ के पास पुराना बस स्टैंड सब्जी की मंडी, फड़ बाजार सब्जी मंडी, रानी बाजार सब्जी मंडी आदि है जिनको हटवाना अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है। अत: जल्द से जल्द इन लोगों को यहां से हटाकर बीकानेर के सौंदर्य को बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें ,हम उम्मीद करते हैं कि जिला कलेक्टर बीकानेर बहुत जल्दी इनको यहां से हटाकर बीकानेर को सौंदर्य को बनाए रख सकेंगे। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो बीकानेर के सामान्य नागरिकों के साथ मंच को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply